108 एंबुलेंस की सेवा दे रहे ड्राइवर-टेक्नीशियन को पिछले तीन माह से नहीं मिला वेतन

0

Last Updated on October 15, 2024 by Gopi Krishna Verma

गिरिडीह। ज़िले में 108 एंबुलेंस की सेवा दे रहे ड्राइवर-टेक्नीशियन को पिछले तीन माह से वेतन नहीं मिला है। वही वेतन नहीं मिलने के कारण दुर्गा पूजा इन लोगों के लिए फीका रहा।वही मंगलवार को गिरिडीह स्टेडियम में झारखंड मजदूर मोर्चा के बैनर तले 108 एंबुलेंस की सेवा दे रहे ड्राइवर और टेक्नीशियन ने भूख हड़ताल शुरू कर दी है।

जिला के विभिन्न अस्पतालों में सेवा दे रहे सारे कर्मी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। इनका कहना है कि पिछली दफा भी उनके वेतन का पैसा लेकर एजेंसी भाग गई थी। इस बार भी उन्हें तीन माह से वेतन नहीं दिया गया है। कर्मियों का या भी कहना है कि उन्हें न सिर्फ वेतन दिया जाए बल्कि उनकी सेवा को रेगुलर किया जाए इन कर्मियों के आंदोलन का समर्थन कर रहे श्रमिक नेता अशोक सिंह ने कहा कि 108 एंबुलेंस में पिछले सात वर्ष से सेवा दे रहे हैं ड्राइवर, टेक्नीशियन का लगातार शोषण हो रहा है। सात वर्ष के दौरान इनका न पीएफ काटता है और न ही बीमा किया जाता है। उल्टे तीन माह से वेतन भी बंद कर दिया गया है। पिछली बार एजेंसी दो माह का वेतन ही लेकर भाग गई। इस बार सभी कर्मी सजग रहे हैं और पूजा से पहले ही सरकार से लेकर प्रशासन को नोटिस दिया कि तीन माह का बकाया वेतन दुर्गा पूजा के पहले नहीं दिया गया तो वे लोग अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर चले जाएंगे।

श्रमिक नेता अशोक सिंह व रूपलाल महतो ने कहा कि अब जब उन्हें वेतन मिला नहीं तो सभी ने भूख हड़ताल शुरू कर दिया है। जब अस्पताल स्थायी है, एंबुलेंस स्थायी है तो इसमें काम करने वाले कर्मी स्थायी क्यों नहीं हैं। उन्होंने कहा कि आज पैसे का बंदरबाट हो रहा है और एंबुलेंस के साथ मरीजों की सेवा में लगे चार हजार श्रमिकों का शोषण हो रहा है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।मौके पर सर्वसम्मति से संघ के द्वारा चयन किया गया मुख्य संरक्षक रूपलाल महतो , अध्यक्ष बबलू तांती, सचिव मनोज वर्मा , कोषाध्यक्ष तरनि दास, उपाध्यक्ष संतोष वर्मा , मुकेश रजक , मार्टिन मरंडी , सुजीत वर्मा , उपसचिव महजर अंसारी, अजय ठाकुर, चन्द्रदेव वर्मा का चयन किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित रघुनंदन प्रसाद विश्वकर्मा, रूपलाल महतो, लखन हरिजन ने भी संबोधित किया साथ ही सेकड़ौ लोग भूख हड़ताल पर बैठे हैं।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed