समाज सेवी मुस्लिम अंसारी ने दर्जनों समर्थकों संग थामा झामुमो का दामन

0

Last Updated on October 16, 2024 by Gopi Krishna Verma

एक नज़र :

  • झामुमो प्रखंड अध्यक्ष चीना खान, जमुआ विधानसभा की नेत्री गीता हाज़रा एवं अनिल चौधरी के पहल पर मुस्लिम अंसारी आए झामुमो में।
  • जिला अध्यक्ष संजय सिंह ने दिलाया झामुमो की सदस्यता।

जमुआ। प्रखंड अन्तर्गरत पिंडरसोत पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि सह समाजसेवी मुस्लिम अंसारी अपने दर्जनो समर्थकों के साथ बुधवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा के दामन थामा।

मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष चीना खान, जमुआ विधानसभा की नेत्री गीता हाज़रा, अनिल चौधरी एवं मुजाहिद अंसारी क़े नेतृत्व में मुस्लिम अंसारी ने झामुमो का दामन थामा है। जानकारी के अनुसार बुधवार को झामुमो जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष संजय सिंह द्वारा मुस्लिम अंसारी सहित इनके दर्जनों समर्थकों को झामुमो का सदस्यता दिलाया गया।

ऊक्त अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष चीना खान एवं महिला नेत्री गीता हाज़रा ने कहा कि मुस्लिम अंसारी जमुआ विधान सभा क्षेत्र में अल्पसंख्यक का एक बड़ा चेहरा है कहा कि मोमिन सोसाइटी भी जमुआ विधानसभा में इनके देख-रेख में आगे बढ़ रहा है और मोमिन सोसाइटी को आगे बढ़ाने में मुस्लिम अंसारी का अहम रोल है। कहा कि इनके पार्टी में आने से जमुआ विधानसभा में झामुमो मजबूत हुई है।

मौके पर मुस्लिम अंसारी ने कहा कि उसने पिछले 25 वर्षों से जमुआ में रह कर दलितों पिछड़ों, शोषितों एवं अल्पसंख्यकों को आगे बढाने एवं उसके हर सुख-दुख में खड़ा रहने का काम करते आया है। कहा कि उमने जेवीएम पार्टी को भी जमुआ विधानसभा सहित पूरे जिले में सींचने का काम किया था। जेवीएम पार्टी में उसने केंद्रीय सचिव के पद पर रहकर वर्षों काम कर किया है।

कहा कि बाबूलाल मरांडी जब पार्टी बदल लिए तब से वे किसी पार्टी में नहीं थे; लेकिन वर्तमान सरकार के मुखिया हेमंत सोरेन के क्रियाकलाप से प्रभावित होकर उसने झामुमो का दामन थामने का निर्णय लिया और आज उसने अपने दर्जनो समर्थकों के साथ झामुमो का दामन थामा। कहा कि अब झामुमो में रह कर पार्टी का काम करेगा।

मौके पर समर्थकों में मुख्य रूप से अशगर अंसारी, जलील अंसारी, अनवर हुसैन, फकरुद्दीन अंसारी, शफीक अंसारी, खलील अंसारी, गुलाम रशूल अंसारी, इम्तियाज अंसारी, अख्तर अंसारी, रशूल मियां, रफीक अंसारी सहित दर्जनों समर्थक शामिल थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *