गिरिडीह में तीन सीट पर लड़ेगी सपा: जिलाध्यक्ष
Last Updated on October 18, 2024 by Gopi Krishna Verma
जमुआ। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष रमेश वर्मा ने शुक्रवार को क्षेत्र भ्रमण के क्रम में हीरोडीह थाना क्षेत्र के सिहोडीह में में पत्रकारों से कहा कि उनकी पार्टी गिरिडीह में तीन सीटों पर अपना प्रत्याशी उतारेगी। उन्होंने कहा गिरिडीह, जमुआ और धनवार सीट से प्रत्याशी देनी है।
कहा कि इस संदर्भ में वे लखनऊ जाकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के समक्ष बात रख चुके हैं और पार्टी आलाकमान ने तीन सीटों पर गिरिडीह में चुनाव लड़ने की इजाजत दिया है। कहा कि बगोदर, गांडेय सीट पर भी बात चल रही है। उन्होंने कहा झारखंड में सपा 40 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है यदि अच्छे और मजबूत प्रत्याशी मिले तो।उन्होंने कहा कि समाजवादी ही असली सेक्युलर पार्टी है जो कभी किसी के आगे झुकी नहीं और न सांप्रदायिक पार्टियों से समझौता ही की है।
उन्होंने कहा कि जमुआ विधानसभा ,धनवार एवं गिरिडीह में सांगठनिक कार्य चल रहे हैं। कहा कि बगोदर और डुमरी पर भी पार्टी की निगाह है। वहां भी कोई प्रभावी चेहरा सामने आए तो पार्टी विचार कर सकती है।रमेश वर्मा ने कहा प्रदेश अध्यक्ष राजन यादव,मुख्य महासचिव मुमताज अली जिला महामंत्री कमीला हंसदा जिला महामंत्री जिला उपाध्यक्ष मंटू कुमार स्वर्णकार जिला महासचिव रेशमा बेगम के साथ मिलकर झारखंड में विधानसभा चुनाव की रणनीति बनाई गई। कहा कि गांडेय छोड़कर गिरिडीह की हर विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशी उतारने को तैयार है।
बगोदर से शिवशंकर मंडल, जागेश्वर वर्मा, धनवार से डॉ बालमुकुंद अग्रवाल, मो वाजिद अंसारी ने प्रत्याशी के तौर पर पार्टी को आवेदन दिया है। उनके आवेदनों पर विचार किया जा रहा है।