समाहरणालय परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर में कई अधिकारियों व आमजनों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया
Last Updated on October 19, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग, गिरिडीह के तत्वाधान में समाहरणालय प्रांगण में रक्तदान शिविर-सह-मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समाहरणालय परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर में कुल 50 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया। रक्तदान शिविर में वरीय अधिकारियों समेत कई अधिकारियों व कर्मचारियों व आमजनों ने भी स्वैच्छिक रक्तदान किया।
समाहरणालय प्रांगण में रक्तदान शिविर के साथ साथ मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में सभी अधिकारियों/कर्मियों/आम लोगों ने नैतिक मतदान की शपथ ली। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने मीडिया बंधुओं को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव 2024 में शत-प्रतिशत मतदान बढ़ाने के उद्देश्य से स्वीप एक्टिविटी के तहत आज समाहरणालय प्रांगण में रक्तदान शिविर सह मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मतदाताओं ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया तथा रक्तदान के साथ-साथ इस लोकतंत्र के महापर्व में मतदान करने की शपथ ली।
उन्होनें कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए अधिक से अधिक मतदाताओं को जागरूक होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में मतदाताओं की जागरूकता एवं नैतिक सहभागिता को विकसित करना महत्वपूर्ण पहलू है। इसके अलावा स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को उनके मताधिकार के प्रति जागरूक व प्रोत्साहित किया गया। इसके अलावा रक्तदान शिविर में शामिल होकर उपायुक्त ने स्वयं रक्तदान किया।
इस संबंध में उपायुक्त ने आमजनों से रक्तदान की अपील करते हुए कहा कि रक्तदान एक महान काम है और हमारी समृद्ध संस्कृति और सेवा और सहयोग की परंपरा का हिस्सा है। रक्तदान से न केवल राष्ट्रीय आवश्यकता पूरी होती है बल्कि यह समाज एवं मानवता प्रति एक बड़ी सेवा भी है। उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा दिए गए रक्त से कई जिंदगियों को बचाया जा सकता है। इस पुनीत कार्य में सभी को जुड़ रक्तदान करने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी रक्तदाताओं के बीच में प्राइज का वितरण किया गया।