पायोनियर का नया हाइब्रिड धान 27P32 का किया प्रदर्शन
Last Updated on October 26, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। ज़िले के बेंगाबाद प्रखंड अंतर्गत कोर्टेवा एग्रीसाइंस पायोनियर द्वारा नईयाडीह में मस्जिद के पास शुक्रवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कम्पनी द्वारा नया संकर धान 27P32 के बालियों की प्रदर्शनी लगाई।
जुम्मे की नमाज़ अदा करने के बाद मुस्लिम किसानों को मस्जिद से निकलने के बाद कम्पनी के प्रतिनिधि द्वारा इत्र लगाकर स्वागत किया गया। कोर्टेवा कम्पनी के टेरेटरी मैनेजर मनीष पांडेय ने कहा की पायोनियर का 27P32 धान 2 नंबर जमीन के लिए बेहतर उपज देने वाली हाइब्रिड धान है जो प्रति एकड़ दूसरे हाइब्रिड से 3-4 क्विंटल ज्यादा उपज देने में सक्षम है।
वहीं कम्पनी के प्रतिनिधि इम्तियाज़ समद ने कहा की नया संकर धान की लम्बी और गुचछेदार बालियां होती है जिससे किसानों को ज्यादा उपज मिलती है।
मौके पर कंपनी के क्षेत्रिय प्रतिनिधि विनाश प्रताप, साजिर अंसारी, जैनुल अंसारी, कलीम अंसारी, कयूम अंसारी, सुलेमान अंसारी, जलील मियां, इस्लाम अंसारी, रज्जाक अंसारी, नासिर अंसारी सहित सैकड़ों किसान मौजूद थे।