गिरिडीह: धनतेरस पर उमड़ी खरीददारों की भीड़
Last Updated on October 29, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। मंगलवार को गिरिडीह ज़िले में धनतेरस के मौके पर गिरिडीह का बाजार गुलजार है। महिलाओं से लेकर बच्चे, बड़े और बुजुर्ग जमकर खरीदारी कर रहे हैं। अधिकतर लोग झाड़ू और बर्तन खरीदते नजर आये। मान्यता है कि धनतेरस के दिन झाड़ू व बर्तन खरीदने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है।
शहर के टावर चौक के समीप महावीर मंदिर के समीप मिट्टी के खिलौने, दीये और पूजा सामग्री की दुकानें लग चुकी थी। इसके साथ ही बर्तन की दुकानें भी पूरी तरह से सजी थी। मिट्टी के सामान भी काफी बिका। इधर ज्वेलरी दुकानों में सोने-चांदी के सिक्कों और आभूषणों भी खूब बिके। वहीं, मॉल में ऑफर मिलने के कारण लोगों ने जमकर खरीदारी की। वही बर्तन भी बहुत बिके।