डुमरी से बीजेपी प्रत्याशी इंद्रजीत कुमार जयसवाल का नामांकन रद्द
Last Updated on October 30, 2024 by Gopi Krishna Verma
अब आजसू के यशोदा देवी होंगी एनडीए प्रत्याशी
गिरिडीह। बुधवार को 33-डुमरी विधानसभा चुनाव हेतु नाम निर्देषित अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र की संविक्षा निर्वाची पदाधिकारी डुमरी विधानसभा के द्वारा कार्यालय प्रकोष्ठ में पूर्वाह्न 11:00 बजे से सभी नाम निर्देषित अभ्यर्थियों तथा उनके निर्वाचन अभिकर्ता की उपस्थिति में की गई।
जिसमें 13 अभ्यर्थियों के द्वारा समर्पित 27 सेट नाम निर्देशन पत्र की संविक्षा की गई। इस दौरान इंद्रजीत कुमार जयसवाल के द्वारा बीजेपी के उम्मीदवार के रूप में अपना नाम निर्देशन पत्र परिदत्त किया गया था; परंतु इनके द्वारा Form A and B जमा नहीं किया गया था। जिस हेतु इन्हें नाम निर्देशन की अंतिम तिथि अर्थात् दिनांक 29.10.2024 के अपराह्न 3:00 बजे तक Form A and B की मूल प्रति जमा करने हेतु समय दिया गया था। फिर भी उनके द्वारा Form A and B ससमय निर्वाची पदाधिकारी को सुपुर्द नहीं किया गया। इस प्रकार इनका नाम निर्देशन पत्र अमान्य पाया गया और इसे रद्द कर दिया गया।
शेष सभी अभ्यर्थियों का नाम निर्देशन पत्र संविक्षा के दौरान सही पाया गया और स्वीकृति प्रदान की गई। इस प्रकार अब 33 डुमरी विधानसभा चुनाव हेतु कुल 12 अभ्यर्थी विधिमान्यतः नाम निर्देषित पाए गए। विधिमान्यतः नाम निर्देषित अभ्यर्थियों की सूची Form 4 में संलग्न है। भाजपा के जगह अब आजसू के यशोदा देवी होंगी एनडीए प्रत्याशी।