विद्यालयों में रंगोली के माध्यम से चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान, मतदाताओं को किया गया जागरूक
Last Updated on October 30, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। विधानसभा निर्वाचन 2024 के निमित्त स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज जिले के विभिन्न विद्यालयों में किशोरियों ने रंगोली बनाकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।
इस अवसर पर विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए बच्चों ने रंगोली बनाकर मतदान की तिथि, मतदान के महत्व के प्रति जागरूक किया।
मौके पर सभी लोगों को लोकतांत्रिक देश का जिम्मेदार नागरिक होने के नाते अपने मत का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया तथा मतदाता प्रतिज्ञा की शपथ दिलाई गई। उन्हें शपथ दिलाई गई कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। साथ ही अपने घरों व आस पड़ोस के लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने का हर संभव प्रयास करेंगे। इस दौरान वोटर हेल्पलाइन ऐप, टॉल फ्री नंबर 1950 आदि के संबंध में जानकारी दी गई।