वोटर लिस्ट, मतदान केंद्र व सभी मशीनरी को सुव्यवस्थित रखेंगे, निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में इनकी भूमिका अहम है: डीईओ

0

Last Updated on November 1, 2024 by Gopi Krishna Verma

गिरिडीह। झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के निमित्त शुक्रवार को समाहरणालय सभागार कक्ष में सभी सामान्य प्रेक्षक/पुलिस प्रेक्षक और व्यय प्रेक्षक महोदय के द्वारा झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के निमित्त सभी कोषांग की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, पूर्वी वन प्रमंडल पदाधिकारी, पश्चिमी वन प्रमंडल पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, सभी वरीय पदाधिकारी/नोडल पदाधिकारी/प्रभारी पदाधिकारी/सहयोगी पदाधिकारी, सभी कोषांग समेत निर्वाचन के अधिकारी/कर्मी उपस्थित थे।

बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा के द्वारा सभी सामान्य/व्यय/पुलिस प्रेक्षक महोदय को पीपीटी के माध्यम से विधानसभा चुनाव 2024 के निमित्त सभी कोषांग द्वारा की गई तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान सामान्य प्रेक्षक महोदय के द्वारा सभी विधानसभावार बारी-बारी से समीक्षा की गई तथा सभी संबंधित अधिकारियों को सुनियोजित तरीके से कार्य करने का निर्देश दिया गया। वहीं सभी सामान्य प्रेक्षक के द्वारा सभी कोषांगों का समीक्षा करते हुए स्वतंत्र, निष्पक्ष व भयमुक्त निर्वाचन को लेकर अधिकारियो को कई बिंदुओं पर निर्देश दिया गया। इस दौरान सभी कोषांग को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश दिया गया।

बैठक के दौरान निर्वाचन कार्य के लिए उपलब्ध इवीएम व वीवीपैट की संख्या, सी- विजिल, इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम, एफएसटी, वीएसटी व वीवीटी की संख्या की जानकारी प्राप्त की गई तथा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इसके अलावा विधानसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं की संख्या तथा जेंडर रेशियो की जानकारी प्राप्त की। साथ ही वोटर इनफॉर्मेशन स्लिप और मतदाता मार्गदर्शिका का वितरण जल्द से जल्द सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया।

इस दौरान सभी संबंधित को निर्देशित किया गया कि अपने बीएलओ को निर्वाचन प्रक्रिया की पूरी जानकारी से अवगत कराएं। इसके साथ ही सभी मतदान केंद्रों पर एएमएफ की उपलब्धता हर हाल में सुनिश्चित हो, ताकि मतदाताओं व मतदान कर्मियों को कठिनाई न हो। इस दौरान मतदान के दिन व्हीलचेयर की उपलब्धता, प्रशिक्षण कोषांग द्वारा दिए जा रहे प्रशिक्षण से जुड़ी जानकारी, वाहन कोषांग के तहत वाहनों की पर्याप्त उपलब्धता, सामग्री व आइटी कोषांग द्वारा की गयी तैयारियों की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त किया। प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का सोशल मीडिया में फेक न्यूज व पेड न्यूज का सतत अनुश्रवण करना सुनिश्चित करें। एमसीएमसी कोषांग के तहत किए जा रहे कार्यों की भी जानकारी प्राप्त किया तथा व्यय एवं अनुश्रवण कोषांग के नोडल अधिकारी को निर्देश किया कि निर्वाचन से संबंधित सभी तरह के व्यय पर नजर रखें।

विधानसभा चुनाव के अंतर्गत सभी क्रिटिकल बूथों, क्लस्टर, पोलिंग स्टेशन आदि का भ्रमण कर वहां आवश्यक मूलभूत सुविधाओं को बहाल करेंगे। इसके साथ ही सभी मतदान केंद्रों का भ्रमण कर वहां सारी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित कराएंगे। साथ ही वहां शौचालय, पेयजल की उपलब्धता, बिजली की व्यवस्था, मोबाइल चार्जिंग आदि व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित रखेंगे। सभी संबंधित अधिकारियों को कम्युनिकेशन को बेहतर रखने का निर्देश दिया गया। साथ ही कंट्रोल रूम को अलर्ट मोड में रखने का निर्देश दिया गया। साथ ही बताया गया कि निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में मशीनरी का बहुत महत्वपूर्ण रोल होता है, इसलिए सभी मशीनरी को सुव्यवस्थित रखेंगे तथा उसके लिए एक अलग से टीम गठित कर उसके कार्य को दुरुस्त करेंगें। आईटी सेल को सक्रिय रहने का निर्देश दिया गया।

साथ ही मास्टर ट्रेनरों के द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली गई तथा सारी व्यवस्थाओं को स-समय दुरुस्त करेंगे। स्वीप कोषांग की समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया गया कि जिन क्षेत्रों में पिछले चुनाव में कम मतदान हुआ है, वहां मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु व्यापक प्रचार प्रसार करने हेतु निर्देशित किया गया। ताकि मतदाताओं को जागरूक करते हुए चुनाव में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित कराई जा सकें।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *