लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदाताओं में जागरुकता जरूरी: जितेन्द्र
Last Updated on November 9, 2024 by Gopi Krishna Verma
बिरनी। पहले मतदान फिर जलपान समेत अन्य नारे के साथ आज बिरनी के ग्राम झांझ में घर-घर जाकर मतदाता पर्ची वितरण करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के वरीय स्वयंसेवक सह राष्ट्रीय पुरुस्कार विजेता जितेन्द्र कुमार ने समस्त ग्रामवासियों से आगामी 20 नवंबर को जरूर से जरूर मतदान करने का अनुरोध किया एवं बताया कि मतदान करना हम सभी का अधिकार है और हम सभी को लोकतंत्र के इस पर्व पर बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए।
बीएलओ हेमवंती वर्मा ने मतदाताओं के बीच पोस्टर के माध्यम से मतदान कैसे करें, वीवीपैट मशीन के माध्यम से अपने डाले हुए मत को सुनिश्चित करें समेत बूथों पर उपलब्ध अन्य सुविधाएं के बारे में बताई। इसी कड़ी में एक मतदाता जागरूकता रैली भी निकली गई। जिसमें मुख्य रुप से अनीश वर्मा, कल्याणी देवी, द्वारिका महतो, अभिनंदन, सचिन, आलोक , बीरेंद्र समेत अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।