लोक जागरण अभियान के तहत चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान
Last Updated on November 9, 2024 by Gopi Krishna Verma
बिरनी। विश्व हिंदू परिषद जिला मंत्री निरंजन कुमार के नेतृत्व में बाराडीह पंचायत के विभिन्न गांवों में शत प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
इस बीच निरंजन कुमार ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
इसी के निमित्त अभियान को गति देने के लिए विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के विधानसभा संयोजकों और सह संयोजकों के साथ बैठक कर उन्हें आगे के कार्यक्रम के बारे में विस्तृत निर्देश भी दिया गया। साथ हीं उन्होंने कहा कि गिरिडीह जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए संगठन लगातार लोक जागरण अभियान के द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने में लगी हुई है।
हमलोग सभी लोगों से आग्रह कर रहे हैं। अपना-अपना मत का सभी प्रयोग करें और विहिप के द्वारा चलाए जा रहे शत प्रतिशत मतदान को सफल करें इस दौरान विश्व हिन्दू परिषद प्रखंड अध्यक्ष संतोष साव, प्रखंड मंत्री बालेश्वर साव, जिला धर्म प्रचार-प्रसार प्रमुख बबलू यादव, जिला मिलन केंद्र प्रमुख ईश्वर पंडित, बजरंग दल संयोजक प्रेम तर्वे, सत्संग प्रमुख अजय कुमार, संस्कार प्रमुख संतोष विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष अशोक कुशवाहा, संपर्क प्रमुख मंगेतर राउत, मिलन केंद्र प्रमुख विशाल बजरंगी समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।