एकादशी उद्यापन को लेकर निकाली गई कलश यात्रा
Last Updated on November 9, 2024 by Gopi Krishna Verma
बिरनी। प्रखंड क्षेत्र के अलग अलग गांवों महथाडीह, सिमराढाब, बरहमसिया के रामनगर समेत कई स्थानों में शनिवार को श्रीमदभागवत कथा सह एकादशी उद्दापन को लेकर कलश यात्रा निकाली गई।
कलश यात्रा यज्ञ स्थल से दर्जनों महिलाएं व कन्याएं अपने माथे पर कलश लिए नंगे पांव यमुना नदी व बनपुरा नदी घाट जय श्रीराम आदि के लगाते हुए पहुंची। आचार्य मदन मोहन शास्त्री ने मंत्रोच्चार कर जल को संकल्प कराया। सभी कलश धारियों ने अपने-अपने कलश में संकल्प जल को भरकर अपने माथे पर रख पुनः यज्ञशाला पहुंचे तथा कलश को यज्ञ शाला में कतारबद्ध रखा।
वहीं संध्या को श्रीमद भागवत कथा शुरू हुआ तथा प्रतिदिन 5 दिनों दिनों तक चलेगा । चित्रकूट धाम से आए श्री श्री 1008 श्री सीताराम शरण महाराज ने कहा कि किसी भी पूजा-पाठ व महायज्ञ से पहले कलश यात्रा निकाली जाती है तथा सभी देवी-देवताओं को आह्वान किया जाता है ताकि उस यज्ञ में किसी प्रकार की विघ्न न हो। उस कलश में शुद्धि जल को लेकर यज्ञशाला में लाया जाता है। जल से ही पृथ्वी पर जीवजन्तु है तथा जल से बर्षा होती है।
कलश यात्रा में यजमान चांदसी पंडित एवं उनकी धर्मपत्नी भुनेश्वरी देवी, किशोर वर्णवाल, सरस्वती देवी, बालसुन्दर साव ने यज्ञ का आयोजन किया।
इस दौरान मुखिया दिलीप दास, सदानन्द बर्णवाल, उमाचरण शर्मा, छत्रधारी दास, राजू विश्वकर्मा, मुकुल प्रसाद, नारायण मोदी, बीरेंद्र साव आदि उपस्थित रहे।