सभी लोग धर्म और जाति से हटकर करें मतदान: उमेश राणा

0

Last Updated on November 19, 2024 by Gopi Krishna Verma

गावां। गावां में प्रेस वार्ता कर उमेश प्रसाद राणा प्रधान संरक्षक, झारखंड युवा एकता संगठन सह समाज सेवी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि धर्म और जाति से हटकर चढ़ बढ़कर के अधिक से अधिक मतदान करें। यह मतदान आपका जन्मसिद्ध अधिकार है।

कहा कि मतदान के लिए झारखंड युवा एकता संगठन के संपूर्ण सदस्यों के साथ दिल्ली से चलकर अपने गृह तिसरी के सिंघो विधानसभा चुनाव में आया हूं। उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों से अपील किया कि लोकतंत्र के महापर्व में जहां 43 सीटों पर मतदान हो चुका है वहीं 38 सीटों में कल मतदान होने वाला है। मैं सभी जागरूक मतदाताओं से निवेदन करता हूं कि सभी लोग धर्म और जाति से हटकर चढ़ बढ़कर अधिक से अधिक मतदान करें यह मतदान आपका जन्मसिद्ध अधिकार है।मतदान का महत्व को समझे और क्षेत्र का विकास करने में सहयोग करें।

मौके पर अरुण मिस्त्री, बीरेंद्र यादव, बिरजू यादव, उदल कुमार, बिरजू राणा, सुजीत पांडेय, पवन कुमार, सुरेश यादव, राजेश प्रसाद यादव, बबलू यादव समेत कई उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *