32-गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र में चल रहे मतदान प्रक्रिया का डीसी-एसपी ने निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का लिया जायजा लिया

0

Last Updated on November 20, 2024 by Gopi Krishna Verma

गिरिडीह। गिरिडीह जिला अंतर्गत सभी छः विधानसभा क्षेत्रों में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से मतदान की प्रक्रिया चल रही है। इसी क्रम में आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा और पुलिस अधीक्षक , डॉ बिमल कुमार ने 32 गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर उचित एवं सुचारू चुनाव कार्यों के संचालन को लेकर मतदान पदाधिकारियों/कर्मियों को दिशा-निर्देश दिए एवं मतदाताओं से मिलकर उनका उत्साहवर्धन किया।

निरीक्षण के क्रम में मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर सुरक्षा-व्यवस्था, वोलेंटियर्स की व्यवस्था, मतदाता का व्यवस्थित कतार, दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं हेतु की गई व्यवस्था, बिजली, पानी, शौचालय, साफ-सफाई, रैंप, व्हीलचेयर एवं चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित न्यूनतम मूलभुत सुविधा (AMF) के तहत मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया।

इस दौरान उन्होंने उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बदडीहा, आरके महिला कॉलेज, हनी होली स्कूल, बूथ नंबर 256 सिमरिया घोड़ा समेत अन्य मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से मुलाकात कर उन्हें मतदान के प्रति प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान उन्होंने स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान संपन्न कराने को सभी संबंधित पदाधिकारियों/कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिया। साथ ही संबंधित बूथ के बीएलओ और बीएलओ सुपरवाइजर को उनके दायित्व के संबंध में उचित दिशा-निर्देश दिए गए।

इसके अलावा चुनाव कार्य में लगे पीठासीन पदाधिकारी, मतदान दल व अन्य अधिकारियों को उनके कार्य दायित्व के संबंध में जरूरी दिशा-निर्देश दिया गया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *