मतदान करा रहे मतदान अधिकारी की बिगड़ी तबियत, गावां सीएचसी से किया गया रेफर
Last Updated on November 20, 2024 by Gopi Krishna Verma
गावां। प्रखंड के अमतरो पंचायत भवन में मतदान कराने हेतु तैनात मतदान अधिकारी सोहनलाल मुर्मू की अचानक तबीयत बिगड़।
मौके पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों ने जांचोपरांत उन्हें गावां सीएचसी भेज दिया। जहां डॉक्टर नौशाद ने प्राथमिक उपचार के बाद उसके बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल गिरीडीह रेफर कर दिया।
बताया गया मतदान करा रहे तृतीय अधिकारी सोहनलाल मुर्मू गिरीडीह जिले के बैंगाबाद निवासी हैं।