बिरनी: सड़क दुर्घटना में युवक की मौत परिवार में छाया मातम
Last Updated on November 23, 2024 by Gopi Krishna Verma
बिरनी। प्रखंड क्षेत्र के बरमसिया पंचायत के ग्राम झांझ निवासी तिलक महतो के 20 वर्षीय पुत्र सचिन वर्मा का एक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया, जिसकी सूचना मिलते हीं परिजनों में हाहाकार मच गया।
आपको बता दें कि कोवाड -कोडरमा रोड में मरकोडीह के पास बीती रात को करीब 7 बजे एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से सचिन बुरी तरह से घायल हो गया था। स्थानीय लोगों के द्वारा आनन-फानन में उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिरनी लाया गया जहां घायल की गंभीरता को देखते हुए रांची रेफर कर दिया गया जिसका ईलाज हेतु रांची ले जाने के क्रम में निधन हो गया।
पूर्व मुखिया सह भाजपा नेता प्रेमचंद प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि यह बहुत ही दुखद घटना है। सचिन वर्मा के आकस्मिक निधन से सभी मर्माहत है।