लूटकांड मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता चार को भेजा जेल

0

Last Updated on September 8, 2023 by Gopi Krishna Verma

बिरनी। प्रखंड़ के गारागुरो में बीते 30 अगस्त के शाम 5 बजे के लगभग रिवाल्वर का भय दिखाकर लूटकांड की एक घटना को अंजाम दिया गया था। भुक्तभोगी बिरनी थाना क्षेत्र के भरकट्टा निवासी रंजीत स्वर्णकार ने घटना के संबन्ध में बिरनी थाना में 31 सौ नगदी समेत लगभग 5 लाख के जेवर लूटपाट की लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की थी।

घटना के बाद एसपी दीपक शर्मा के निर्देश पर छापेमारी टीम का गठन कर गिरिडीह व धनबाद जिले में लगातार छापेमारी व घटना की जानकारी इकट्ठा कर बिरनी पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी देते हुए एसडीपीओ नौशाद आलम ने कहा व्यवसाई रंजीत स्वर्णकार गांवों में जाकर सोना-चांदी बेचा करता था। इसकी निगरानी करते हुए भरकट्टा कस्कूटईया निवासी रोहित कुमार सोनी ने अपने साथियों के साथ लूट की योजना बनाया। जिसके बाद जमुआ थाना क्षेत्र के चुंगलो निवासी पवन मंडल अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर रिवाल्वर दिखा कर रंजीत स्वर्णकार से दिनदहाड़े छीनतई किया था। रंजीत से लुटे गए सोने चांदी को इन्होंने धनबाद जिला के टुंडी निवासी नवीन कुमार वर्मा के यहां बेचा था। एसडीपीओ आलम ने बताया कि फिलहाल पुलिस ने चार लोग चुंगलो निवासी पवन मंडल, डुमरी थाना क्षेत्र के बसगोहर निवासी सुभाष कुमार मंडल, बिरनी थाना क्षेत्र के भरकट्टा कस्कूटईया निवासी रोहित कुमार सोनी तथा लूटकांड के समान खरीदी करने वाले धनबाद जिला के टुंडी निवासी नवीन कुमार वर्मा को गिरफ्तार किया है । वहीं घटना में शामिल दो अन्य आरोपी अब भी फरार हैं, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। साथ ही पुलिस ने नवीन वर्मा के घर से लुटे गए जेवर एवं जमुआ के चुंगलो निवासी पवन मंडल के घर से रिवाल्वर बरामद किया है।
इस दौरान थाना प्रभारी मृत्युंजय सिंह, एसआई अमरसिंह तापे, एएसआई चरवा मिंज, थाना सशत्र बल मिथिलेश सिंह, चौकीदार कार्तिक यादव, अनिल पासवान आदि का योगदान रहा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *