सर जेसी बोस मेमोरियल सोसायटी के सदस्यों ने मनाया बसु की 165वीं जयंती
Last Updated on December 1, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। ज़िले में सर जेसी बोस मेमोरियल सोसायटी के सदस्यों ने शनिवार को महान वैज्ञानिक आचार्य जगदीश चन्द्र बसु की 165वीं जयंती हर्षोल्लास से मनाया।
जयंती समारोह के मुख्य अतिथि गिरिडीह के विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने जेसी बोस चौक पर स्थित आचार्य बसु की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। इसके बाद सोसायटी के सभी सदस्यों ने पुष्पांजलि देकर महान वैज्ञानिक को नमन किया।
मुख्य अतिथि विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि सर जेसी बोस का स्मारक गिरिडीह की धरोहर है, इसे विकसित किया जाएगा।
मौके पर जयंती कार्यक्रम में सर जेसी बोस मेमोरियल सोसायटी प्रभाकर कुमार, रितेश सराक, कृष्ण मुरारी शर्मा, राजेश सिन्हा, गिरिडीह कॉलेज के प्राचार्य अनुज सिन्हा, नवीन सिन्हा, रामजी यादव, विनोद कुमार, शंकर पांडेय, सुगंधा कुमारी, निशु कुमारी समेत अन्य लोग उपस्थित थे।