मृतका के परिजनों से मिले आजसू नेता अनूप पांडेय, पीड़ित परिवार को बंधाया ढ़ाढस
Last Updated on December 1, 2024 by Gopi Krishna Verma
बिरनी। प्रखंड क्षेत्र के ग्राम खरखरी, टोला खुटाटांड निवासी नागेश्वर साव की पत्नी 45 वर्षीय मालती देवी जिनका बीते शाम में अचानक मौत हो गया। जिसकी सूचना मिलते हीं आजसू पार्टी केन्द्रीय महासचिव सह बगोदर विधान सभा प्रभारी अनूप कुमार पांडेय मृतका के परिवार से मिले और ढ़ाढस बढ़ाया। साथ ही मृतका के आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किए।
इस मौके पर मुख्य रूप से बिरनी आजसू प्रखण्ड सचिव राजेन्द्र कुमार यादव, सह सचिव बबलू यादव, मनेजर साव, बिजय यादव, नागेश्वर साव, पप्पु साव, मोहन साव, बिनोद साव, एतवारी साव, रवि साव समेत कई लोग उपस्थित थे।