बेंगाबाद-चतरो मुख्य पथ पर सड़क दुर्घटना में कुरहोबिंदो के आठ वर्षीय शाहिद की ऑन स्पॉट मौत
Last Updated on December 1, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। रविवार दोपहर बेंगाबाद-चतरो मुख्य पथ पर पेसराटांड के पास एक कार ने स्कूटी को पीछे से धक्का मार दिया। टक्कर इतना जबर्दस्त थी की स्कूटी में सवार 8 वर्षीय शाहिद अंसारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि स्कूटी में सवार अन्य तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना में मृतक के नाना मंसुर अंसारी, नानी आसमा खातुन, मामा मेराज अंसारी शामिल हैं। घायलों को इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल ले जाया गया। स्कूटी पर सवार सभी लोग जमुआ थाना क्षेत्र के नवडीहा ओपी क्षेत्र निवासी कुरहोबिंदो गांव का रहने वाला है।
सूत्रों के अनुसार कुरहोबिंदो गांव से स्कूटी पर सवार होकर मंसुर अंसारी व उनकी पत्नी आसमा खातुन, पुत्र मेराज अंसारी और पोता शाहिद अंसारी गिरिडीह शहर कपडा खरीदारी के लिए जा रहा था। इस बीच पेसराटांड के पीछे से आरही कार ने स्कूटी को धक्का मार दिया।
सड़क दुर्घटना के बाद कार चालक फरार हो गया। कार चितमाडीह पंचायत के चिनारास गांव से एक वृद्ध व्यक्ति को इलाज कराने कार से अस्पताल ले जा रहा था। कार में चालक सहित तीन लोग सवार थे।
दुर्घटना की सूचना मिलने पर बेंगाबाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और क्षतिग्रस्त कार एवं स्कूटी जब्त कर लिया है।