गिरिडीह शहरी क्षेत्र स्थित IMS पार्क का शीघ्र होगा जीर्णोद्धार
Last Updated on December 5, 2024 by Gopi Krishna Verma
सामाजिक एवं सूचना अधिकार कार्यकर्ता सुनील खंडेलवाल का प्रयास लाया रंग
गिरिडीह। गिरिडीह शहरी क्षेत्र के आईएमएस रोड (होटल आर्बिट के नजदीक) में अवस्थित “चिल्ड्रन पार्क” का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू कर लिया जाएगा।
विदित हो कि दिनांक 2 सितंबर 2024 को शहर के जाने-माने सामाजिक एवं सूचना अधिकार कार्यकर्ता सुनील कुमार खंडेलवाल ने झारखंड सरकार को एक पत्र प्रेषित कर जर्जर हो चुके “चिल्ड्रन पार्क” का जीर्णोद्धार करने के संबंध में मामले को प्रमुखता से उठाया था।
झारखंड सरकार के द्वारा दिनांक 4 दिसंबर 2024 को पत्र के माध्यम से श्री खंडेलवाल को सूचित किया की पार्क के जीर्णोद्धार कार्य के लिए प्रस्ताव स्वीकृत हो चुका है तथा यथाशीघ्र निविदा के माध्यम से जिर्णोद्धार का कार्य प्रारंभ कर लिया जाएगा।
श्री खंडेलवाल ने मामले में संज्ञान लेने हेतु सरकार का आभार प्रकट किया है तथा उम्मीद जताई है कि जल्द ही पार्क का जीर्णोद्धार कर लिया जाएगा एवं शहर वासियों को पुनः पार्क का लाभ मिल पाएगा।