ओपी पुलिस ने अवैध कोयला लोड पिकअप किया जब्त, संलिप्त दो लोगों को भेजा जेल
Last Updated on December 5, 2024 by Gopi Krishna Verma
बिरनी। भरकट्टा ओपी पुलिस ने बुधवार देर रात अवैध कोयला लोड पिकप वैन को जप्त किया साथ ही चालक एवं एक अन्य सहयोगी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
जानकारी देते हुए एसआई संतोष दूबे ने बताया की पुलिस अधीक्षक द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि सरिया थाना अंतर्गत (रत्नाडीह) की ओर से एक अवैध कोयला लदी पिकअप वैन जो भरकट्टा ओपी क्षेत्र के डुमरूवा होते हुए बिरनी थाना क्षेत्र की ओर जाएगा। उनके निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को सूचित करते हुए मैं अपने सशस्त्र बल के साथ उक्त वाहन के जांच एवं सत्यापन हेतु डुमरूवा होते हुए रत्नाडीह की ओर बढ़ा तभी विपरीत दिशा से एक गाडी आते हुए दिखाई दिया जिसे पुलिस बल के द्वारा रोकने का ईशारा किया गया फिर भी उक्त वाहन का चालक वाहन को भगाने लगा।जिसका हमलोगों ने वाहन का पीछा किया एवं कुछ दूरी पर जाकर ग्राम गजोडीह स्थित प्राथमिक विद्यालय के सामने टांड में जहां उक्त वाहन के चालक वाहन को उतार चुका था, घेरकर पुलिस बल के सहयोग से पकडा गया। उक्त वाहन पर चालक के अलावा एक व्यक्ति और सवार था जिसका नाम पता पूछने चालक ने अपना नाम उमेश साव एवं अन्य एक व्यक्ति ने अपना नाम अजय साव ग्राम सिमराढाब, थाना बिरनी बताया।
साथ ही उक्त पिकअप वाहन पर लदे कोयले का कागजात मांगने पर कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका। कड़ाई से पूछ-ताछ करने पर उक्त कोयले को चोरी का बताया जिसे उनलोगों के द्वारा रत्नाडीह से गाडी पर लोडकर के बिरनी थाना क्षेत्र ले जाया जा रहा था।
वरीय पदाधिकारियों को सूचित करते हुए उक्त पिकअप वैन बीआर 01 जिजे 7662 में जिसमें करीब 4 टन अवैध कोयला था जिसे विधिवत जप्त किया गया। साथ ही दोनों व्यक्तियों का गिरफ्तारी जेल भेज दिया गया।