सियाटांड़ में मना गांधी व शास्त्री जयंती

0

Last Updated on October 3, 2023 by Gopi Krishna Verma

सियाटांड़। सोमवार को जमुआ प्रखंड़ के पंचायत सचिवालय सियाटांड़ में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जन्मोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम कि शुरुआत दोनों महापुरूषों के तस्वीरों पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर तथा उसके पहले दीप प्रज्ज्वलित कर स्थानीय मुखिया महेंद्र कुमार वर्मा ने की।

दोनों महापुरूषों के जीवनी पर टिप्पणी करते हुए मुखिया महेंद्र कुमार वर्मा ने कहा कि वर्तमान परिक्षेप में गांधी व शास्त्री भूत नहीं वर्तमान बनने जा रहा है। युवाओं को इससे प्रेरणा लेनी चाहिए।

जयंती के इस अवसर पर ‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा’ अंतर्गत जलहिया, सहिया, आंगनबाड़ी सेविका, एएनएम आदि के साथ बैठक आयोजित कर संबंधित विभागों के जनोपयोगी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया। श्री वर्मा ने कहा कि जमुआ को आकांक्षी योजना के तहत् केन्द्र द्वारा चयन किया गया है। इसके लिए सभी को समन्वय स्थापित कर कार्य करना होगा।

कार्यक्रम के दौरान आयोजित ग्राम सभा में मनरेगा व 15वीं वित्त के विभिन्न योजनाओं की लिस्टिंग की गई।लोगों को स्वच्छता का संदेश देने के लिए मुखिया की अगुवाई में जलसहियाओं व सहियाओं द्वारा सफाई भी किया गया। वहीं आंगनबाड़ी सेविका को डस्टबिन प्रदान कर केंद्रों को स्वच्छ रखने को कहा गया।

इस दौरान पंचायत के रोजगार सेवक प्रवीण दास, सभी वार्ड सदस्य, सहिया, जलसहिया, आंगनबाड़ी सेविका व सामाजिक कार्यकर्ता दीनदयाल वर्मा, राजेन्द्र वर्मा, विनय वर्मा, कमलेश वर्मा, सचिन वर्मा सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *