झामुमो कार्यकर्ताओं ने पीडीएस चावल लदा वैन को पकड़ एसडीओ को सौंपा
Last Updated on December 14, 2024 by Gopi Krishna Verma
बिरनी। लाख कोशिशों के बाद भी पीडीएस के अनाज की कालाबाजारी का खेल बिरनी प्रखंड में बदस्तूर जारी है। इसी कड़ी में शनिवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा की एक टीम ने शनिवार को डबरसैनी पहाड़ी के पास एक पिकअप वाहन को रोक कर जांच किया तो पता चला कि वैन में अवैध रूप से पीडीएस का चावल बेचने के लिए ले जाया जा रहा था।
झामुमो की टीम ने उक्त वाहन को अपने कब्जे में लेकर पुलिस को सौंप दिया। आपको बता दें कि चार दिन पूर्व भी झामुमो प्रखंड अध्यक्ष मजीद अन्सारी ने प्लस टू उच्च विद्यालय पलॉजिया के पास एक पीडीएस वाहन को पकड़ा था, जिसमें भी पीडीएस का अनाज कालाबाजारी के लिए ले जाया जा रहा था। इस मुद्दे को लेकर झामुमो टीम ने अधिकारियों और सरकार को शिकायत दर्ज कराई थी। इस बीच झामुमो टीम का कहना है कि अनाज कालाबाजारी की यह गतिविधि लंबे समय से चल रही है, और इसमें प्रशासन की निष्क्रियता के कारण समस्या और बढ़ती जा रही है। झामुमो ने दोषी अधिकारियों और कालाबाजारी में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। अगर इस मामले में उचित कदम नहीं उठाए गए, तो इससे गरीब लाभार्थियों को मिलने वाले राशन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। वहीं पकड़ी गई गाड़ी और अनाज को संबंधित अधिकारियों के निर्देश पर एसडीओ (अनुमंडल पदाधिकारी) को सौंप दिया गया। झामुमो की टीम ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए मांग किया कि अगर कालाबाजारी पर रोक नहीं लगाई गई तो वे इस मुद्दे को लेकर आंदोलन करेंगे।
झामुमो ने अपने आवेदन में स्पष्ट किया था कि जब तक दोषियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं की जाती, तब तक ऐसी घटनाओं पर रोक लगाना मुश्किल होगा। उन्होंने प्रशासन से न्यायसंगत जांच और कार्रवाई की मांग की है, लेकिन अब तक इस दिशा में कोई ठोस कदम उठता नजर नहीं आया है।
मोके पर प्रखंड अध्यक्ष मजीद अन्सारी,जिला युवा सचिव राजू अन्सारी, तस्लीम रजा,मुमताज अन्सारी और मंजूर अन्सारी शामिल थे।