बिरनी: दूसरे दिन भी हाथियों ने मचाया तांडव, कई किसानों के फसलों को किया बर्बाद
Last Updated on December 17, 2024 by Gopi Krishna Verma
बिरनी। सोमवार की रात को भी हाथियों के झुंड ने कई किसानों के खलिहानों एवं खेतों में रखे गए धान के फसलों को पूरी तरह रौंद दिया। जैसा कि विहिप जिला प्रचार-प्रसार प्रखंड प्रमुख बबलू यादव ने बताया कि रात को हाथियों के एक झुंड बाराडीह पंचायत के ग्राम बेलाटांड़ एवं ताराटांड़ में भगीरथ यादव, दिनेश यादव, रघुनाथ यादव, अंगद यादव, महादेव यादव, मनोज यादव, सुखदेव यादव, चीना यादव, धनराज यादव, टुपलाल यादव और विनोद यादव के धान के फसलों को पूरी तरह बर्बाद कर दिया।
आपको बता दें कि बीते रविवार की रात को भी हाथियों ने शाखाबरा पंचायत के चितनखारी एवं बंगरा कला पंचायत के बंगरा खुर्द एवं पन्दना खुर्द के कई किसानों का धान एवं आलू के फसलों को बरबाद कर दिया था।