अरारी मुखिया निजी खर्च से चलवा रही है कचरा प्रबंधन वाहन
Last Updated on December 19, 2024 by Gopi Krishna Verma
बिरनी। अरारी मुखिया प्रमिला देवी के द्वारा स्वच्छता को ध्यान पर रखते हुए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग प्रमंडल-2 गिरिडीह के सहयोग से अपने पंचायत समेत अगल-बगल के पंचायत के चौक चौराहा पर अपने निजी खर्च से एवं दुकानदारों के सहयोग से कचरा गाड़ी चलवा रही है। यह गाड़ी डबरसैनी चौक, बरमसिया चौक में भी चलाया जा रहा है।
इस अवसर पर अरारी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुनील कुमार वर्मा ने कहा कि मैं सभी दुकानदार भाइयों से अनुरोध करता हूं कि वह कचरा को इधर-उधर ना फेंके जहां जहां-तहां गंदगी ना फैलाए ताकि हम लोग गंदगी से बच सकें बीमारी से बच सके और कचरे का सही निपटान हेतु आप कचरा को कचरा गाड़ी में ही डालें सभी दुकानदार भाइयों छोटे-मोटे होटल बड़े होटलों के संचालक ठेला वाले जो इधर-उधर कचरा फेंक देते थे। उन सभी से अनुरोध है कि वह कचरे को सुबह-सुबह कचरा गाड़ी में डालें ताकि आपके यहां साफ सफाई भी रहे और कचरे का सही निपटान हो छोटा सा जगह के लिए एक नई व्यवस्था देखकर दुकानदार हीं नहीं बल्कि ग्रामीण भी काफी खुश दिख रहे हैं। अरारी मुखिया के इस प्रयास की सराहना कर रहे हैं।