आंगनबाड़ी केंद्र खरीयोडीह में नौनिहालों के बीच किया गया स्वेटर वितरण
Last Updated on December 19, 2024 by Gopi Krishna Verma
बिरनी। प्रखंड क्षेत्र के गादी पंचायत अंतर्गत ग्राम खरीयोडीह आंगनबाड़ी केंद्र में गुरुवार को बढ़ती हुई ठंड को देखते हुए नौनिहालों के बीच झारखंड सरकार द्वारा प्रदत गर्म पोशाक स्वेटर का वितरण स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि दिनेश यादव की उपस्थिति में आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका एवं सहायिका के माध्यम से किया गया।
मौके पर ग्रामीण सुनील दास, झगरू दास, पंकज कुमार वर्मा समेत दर्जनों बच्चे उपस्थित थे। इस बीच युवा समाजसेवी पंकज कुमार वर्मा ने सभी अभिभावक से अपील किया कि आप सभी अपने बच्चों को प्रतिदिन आंगनबाड़ी केंद्र भेजें; क्योंकि शिक्षा बच्चों के भविष्य की नींव है जिसकी शुरू आंगनबाड़ी केंद्र से शुरू होती है और उनके लक्ष्य तक ले जाती है।