विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों को प्रशिक्षित करने हेतु जिला स्तर पर मास्टर ट्रेनरों ( जिले के सभी बीआरपी एवं सीआरपी एवं डाइट बगोदर संकाय के सभी सदस्य ) का 02 दिवसीय प्रशिक्षण सर जेसी बॉस विज्ञान भवन गिरिडीह में आयोजित
Last Updated on December 19, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। गुरुवार को विद्यालय प्रबंधन समिति के सभी सदस्यों को प्रशिक्षण देने हेतु जिला स्तर पर मास्टर ट्रेनरों ( जिले के सभी बीआरपी एवं सीआरपी एवं डाइट बगोदर संकाय के सभी सदस्य ) का 02 दिवसीय प्रशिक्षण सर जेसी बॉस विज्ञान भवन गिरिडीह में आयोजित किया गया। उक्त प्रशिक्षण में जिला शिक्षा अधीक्षक सह अपर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया।
उपस्थित प्रतिभागियों को जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा बताया गया कि समुदाय के सभी लोगों में किसी न किसी कार्य का विशेष गुण पाया जाता है और सभी विशिष्ट गुण वाले व्यक्ति अगर एक साथ मिलकर कोई कार्य करेंगे, तो वह कार्य जरूर सफल होगा। आवश्यकता है हमें अपने प्रबंधन समिति के सभी सदस्यों को विद्यालय के विकास एवं प्रबंधन में सक्रिय भूमिका अदा करने हेतु समय-समय पर प्रशिक्षण एवं दक्षता निर्माण करने की बात कही गई। जिला स्तरीय प्रशिक्षण में विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों को प्रशिक्षण देने के उद्देश्य, प्रशिक्षण की रणनीति, प्रशिक्षण देने की विधि एवं प्रशिक्षकों के लिए ध्यान देने वाली बातों पर सर्वप्रथम परिचर्चा किया गया। पुन: सत्र के प्रथम सत्र में My School My Pridge पर विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों का ‘ सपनों का विद्यालय ‘ कैसा होगा ? उससे संबंधित Vision तैयार करने हेतु एवं इसे आधार बनाकर इस पर विस्तृत चर्चा की गई ! पुन: आदर्श प्रार्थना सभा, आदर्श कक्षा, आदर्श शिक्षक, चेतना सत्र एवं विद्यालय में संचालित सभी प्रकार के कार्यक्रम गतिविधियों पर चर्चा की गई। इसका मुख्य उद्देश्य था इन बिंदुओं पर चर्चा कर SMC के सदस्यों को अपने विद्यालय को एक ‘आदर्श विद्यालय बना सके।
अगले सत्र में निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 एवं नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 पर चर्चा की गई। विद्यालय प्रबंधन समिति की जरूरत क्यों है, इसकी संरचना क्या है, उसके अहर्ता क्या है, विद्यालय प्रबंधन समिति के कार्य दायित्व क्या है ? इस पर विस्तृत चर्चा की गई। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के अंतर्गत FLN कार्यक्रम, प्रयास कार्यक्रम, प्रोजेक्ट इंपैक्ट, प्रोजेक्ट रेल, निशक्त बच्चों हेतु देय सुविधा, स्कूल डेवलपमेंट ग्रांट, निशुल्क पाठयपुस्तक , प्रधानमंत्री पीएम पोषण योजना पर चर्चा की गई।
उक्त जिला स्तरीय प्रशिक्षण में राज्य स्तर से मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षण प्राप्त सीआरपी अमरेंद्र सिंनहाडाइट संकाय के सदस्य एजाज अहमद एवं एवं राज्य स्तर से आए CINI के प्रतिनिधि इमरान अहमद एवं उनके दल द्वारा दिया गया।