वेभ इंटरनेशनल स्कूल से निकली “मेरी माटी, मेरा देश” अभियान की भव्य रैली

0

Last Updated on October 3, 2023 by Gopi Krishna Verma

सियाटांड़। मंगलवार को सियाटांड़ अवस्थित वेभ इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा “मेरी माटी, मेरा देश” अभियान के तहत् वृहद रैली निकाली गई। रैली विद्यालय से निकलकर बरमसिया, बेकोबाद, गोल्हैया, चरमोरिया, सियाटांड़ चौक, गोसाईडीह चौक, गोंदलीटांड़ चौक, चोरगत्ता, नवडीहा, छोटकी खरगडीहा, पारडीह होते हुए पुनः स्कूल पहुंची।

विद्यालय निदेशक कृष्णा सिंह ने कहा कि आज़ादी के अमृत महोत्सव’ के समापन कार्यक्रम के रूप में 9 अगस्त 2023 से “मेरी माटी, मेरा देश” अभियान की परिकल्पना की गई है । यह उन वीरों और वीरांगनाओं को श्रद्धांजलि है जिन्होंने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है।

वहीं विद्यालय के प्रिंसिपल लाला अशोक ने कहा “मेरी माटी मेरा देश” देश की स्वतंत्रता और प्रगति की यात्रा की याद दिलाते हुए, भारत की मिट्टी और वीरता के एकीकृत उत्सव की कल्पना करता है। अपनी भूमि से जुड़कर और अपने नायकों का सम्मान करके यह कार्यक्रम राष्ट्रीय गौरव की भावना पैदा करेगा और भावी पीढ़ियों को भारत की पोषित विरासत की रक्षा करने के लिए प्रेरित करेगा।इस अभियान में देश भर में पंचायत/गांव, ब्लॉक, शहरी स्थानीय निकाय, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कई गतिविधियां और समारोह शामिल हैं।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *