Death By Fire: खलिहान में आग से जलकर मां-बेटे की मौत
Last Updated on December 20, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। जिले के मधुबन थाना अंतर्गत जोभी गांव से दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां पर आग से जलकर मां-बेटे की दर्दनाक मौत हो गई है। बताया जाता है कि खलिहान में धान के कुमहा में मां-बेटे सो रहे थे तभी कुमहा में आग लगने से दोनों झुलस गए और घटना स्थल पर ही दोनों की दर्दनाक मौत हो गई।
आशंका जताई जा रही है कि ठंड से बचने के लिए वे लोग आग जलाकर ताप रहे थे; हालांकि आग को बुझा दिया गया था; लेकिन चिंगारी लगने से धान के कुमहा में आग लग गई जिससे वहां सो रहे मां नुनीया देवी(40) व बेटा बाबूचंद मुर्मू (12) की मौत हो गई है।
घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले ली है और पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद डुमरी विधायक जयराम महतो ने पीड़ित परिवार से मिलकर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है।