झामुमो ने गृहमंत्री अमित शाह का फुंका पुतला

0

Last Updated on December 20, 2024 by Gopi Krishna Verma

गिरिडीह। शुक्रवार को गिरिडीह ज़िले के टॉवर चौक में झामुमो द्वारा गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया गया। वहीं राज्यसभा में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर के बारे में अनर्गल टिप्पणी किए जाने के विरोध में झामुमो द्वारा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया गया।

मौके पर पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व गिरिडीह जिला जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर के खिलाफ दिया गया आपत्तिजनक बयान, इस बात का प्रमाण है की अमित शाह को ना तो संविधान पर विश्वास है और ना ही संविधान रचयिता की गरिमा का ख्याल ही है। अपने इस आपत्तिजनक बयान के लिए लिए अगर वे संसद में अविलंब माफी नहीं मांगते हैं, तो पुतला दहन कार्यक्रम कर आंदोलन को और भी तेज किया जाएगा।

वहीं झामुमो नेता कृष्ण मुरारी शर्मा ने कहा कि संविधान रचयिता बाबा साहेब अंबेडकर के खिलाफ गृह मंत्री अमित शाह ने अपमानजनक टिप्पणी कर लोकतंत्र की आत्मा को लहूलुहान करने का काम किया है।

मौके पर दिलीप मंडल, दिलीप रजक, तूफान, नसीम, नानूराम किस्कु, रॉकी सिंह, किसुन सोरेन, कृष्ण मुरारी शर्मा, जाकिर हुसैन, अनवर अंसारी अलकमा, संतोष कांडवे, देवचरण दास, प्रमिला मेहरा, ज्योतिष शरण, मुमताज समीम गद्दी, अशोक रा, अभय सिंह, दारा हजरा, नुरुल हुदा, पप्पू अभिषेक शर्मा, शेखर यादव, आनंद मिश्रा, बृजमोहन, अनुभव सिंह, कमल दास, अलकमा शिबली, विनोद राय, कलित सिंहा, जितेंद्र दास,सुरेंद्र तुरी, सुखदेव तुरी, किशन दास, अमर दास, मोहन दास, विष्णु यादव, राजू अंसारी, मजीद अंसारी, मुमताज अंसारी, लोकेश्वर यादव, मो चीना ख़ान, कलाम, आरिफ, सलीम, मुस्लिम अंसारी, पप्पू, जितेंद्र दास, उमेश तुरी, अनवर अंसारी, हीरा दास, दारा हाजरा, रामरतन रवानी, अभिषेक शर्मा, छोटेलाल दास, जानकी दास, खीरू दास, राहुल कुमार, मनोज तुरी, मेघलाल दस, लिटन दास, मुकेश दास, छोटू दास, लखन दास समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *