विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग द्वारा आयोजित ” इंटर कॉलेज यूथ फेस्टिवल-2024″ में गिरिडीह कालेज ने जीता सात गोल्ड मेडल
Last Updated on December 21, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। चतरा कालेज चतरा में 18 से 20 दिसम्बर तक विभावि हजारीबाग द्वारा आयोजित 28 वें यूथ फेस्टिवल में सात गोल्ड, दो सिल्वर और एक ब्रांज पदक जीतकर विश्वविद्यालय में नाम रोशन किया। इस महोत्सव की तैयारी दया शंकर सिंह, रवि शंकर सिंह, अभिनव आदित्य और विवेक के निर्देशन में कई दिनों से चल रही थी। इसमें भाग लेने सोलह छात्राएं, पंद्रह छात्र, चार वाद्ययंत्र बजाने वाले सहयोगी, दो छात्र सहयोगी तथा टीम मैनेजर के रूप में डॉ. एमएन सिंह तथा प्रो. श्वेता कुमारी थीं।
विभिन्न विधाओं में क्लेमाडलिंग, डिबेट, परकुशन, नन परकुशन, वेस्टर्न सोलो सोंग, लाइट वोकल सोंग, इंडियन ग्रुप सोंग में क्रमशः धीरज, श्वेता, अनंत, सचिन, ऋषि, पुनः ऋषि ने गोल्ड मैडल पाया। इंडियन ग्रुप सोंग में पल्लवी, सृष्टि, अंकिता, निरंजन, ऋषि और शशांक ने सामूहिक गोल्ड मैडल प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर एलुकेशन, इंडियन लाइट वोकल सोंग में श्वेता और ऋषि रहे। तीसरे स्थान पर कोलाज में सूरज पांडेय रहा।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. अनुज कुमार ने कहा कि गिरिडीह कालेज अपने आरंभिक काल से शिक्षा के साथ सांस्कृतिक एवं खेल-कूद में अव्वल रहा है, जो अभी तक अक्षुण्ण है। सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेल-कूद के उत्तरोत्तर विकास में डॉ. एमएन सिंह की महती भूमिका रहती है। विद्यार्थियों की उपलब्धि पर सभी शिक्षकों तथा शिक्षकेत्तर कर्मियों ने बधाई दी।