संगठन महापर्व कार्यक्रम के तहत भाजपा ने चलाया सदस्यता अभियान
Last Updated on December 22, 2024 by Gopi Krishna Verma
बिरनी। रविवार को संगठन महापर्व कार्यक्रम के तहत भारतीय जनता पार्टी ने सदस्यता अभियान चलाया इस बीच बंगरा कला पंचायत में अभियान के दौरान बतौर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला मंत्री सहसंयोजक सदस्यता अभियान देवनाथ राणा ने शक्ति केंद्र के सभी बूथ अध्यक्षों एवं बूथ कमेटी के सदस्यों, पंचायत के संयोजकों, सहसंयोजकों, पंचायत के अंतर्गत वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को पार्टी का सदस्य बनाया साथ हीं अगले दो दिन में लक्ष्य के अनुरूप गांव टोला में घूम-घूम कर लोगों को जमा करके सदस्य बनाने का कार्यक्रम आयोजन करने का आग्रह किया। साथ हीं देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी जन्मदिन के अवसर पर सभी बूथों पर 25 दिसंबर को सुशासन दिवस मनाने का निर्णय लिया गया एवं उनके चित्र पर फूल पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का आयोजन किया जाना तय किया गया ततपश्चात सभी बूथों में 100 सदस्यों को भाजपा का सदस्यता दिलाना है। 29 दिसंबर को प्रधानमंत्री मन की बात कार्यक्रम सभी बूथों पर सुनने का निर्णय लिया गया। उस दिन भी कम से कम 100 लोगों को भाजपा का सदस्यता दिलाना है। इस कार्यक्रम को सभी कार्यकर्ता तन मन के साथ सभी गांव टोला में घूम-घूम कर सदस्य बनाना है।
मौके पर पूर्व विधायक लक्ष्मण दास, श्यामसुंदर साव, विजय भारती, सुभाष दास समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।