कुकुरमुत्ते की की तरह उग आए निजी क्लीनिकों में जीवन के साथ किया जाता है खिलवाड़
Last Updated on December 25, 2024 by Gopi Krishna Verma
बिरनी। प्रखंड क्षेत्र के हर चौक चौराहे पर आए दिन नए नए निजी अस्पताल खुलना अब आम हो गया है ऐसा हीं एक मामला प्रखंड मुख्यालय के नाक के नीचे मखमार्गों चौक के पास एक झोलाछाप डॉक्टर के द्वारा बिना किसी चिकित्सकीय योग्यता के निजी अस्पताल खोलकर महिलाओं की डिलीवरी करने का मामला सामने आया है।
ऐसी गतिविधियां न केवल अवैध हैं, बल्कि महिलाओं और नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य के लिए भी गंभीर खतरा पैदा कर सकती हैं। प्रशासन को इस मामले की जांच कर तुरंत आवश्यक कार्रवाई करनी चाहिए ताकि ऐसी अवैध प्रथाओं को रोका जा सके। साथ ही लोगों को जागरूक करना भी जरूरी है कि वे केवल योग्य और प्रमाणित डॉक्टर से ही चिकित्सा सेवाएं प्राप्त करें।
इस मामले में जब चिकित्सक प्रभारी डॉ. साकिब जमाल से प्रतिक्रिया ली गई, तो उन्होंने कहा कि “अभी इस संबंध में कुछ भी कहना उचित नहीं होगा।”