बिरनी: दो रिटायर्ड शिक्षकों समेत 5 घरों में डकैतों ने डाला डाका,10 लाख की संपति पर साफ किया हाथ

0

Last Updated on January 8, 2025 by Gopi Krishna Verma

बीते दो दिनों से रात के 11 से 12 बजे के बीच द्वारपहरी पावर हाउस से काट दी जाती है बिजली, जिससे अंधेरे का फायदा उठा रहे हैं चोर

बिरनी। मंगलवार की रात को प्रखंड क्षेत्र के ग्राम गुरहा में तीन सगे भाई दो रिटायर्ड शिक्षक भागीरथ विश्वकर्मा तथा केदार विश्वकर्मा एवं तीसरे भाई शिक्षक नारायण विश्वकर्मा के अलावे सहदेव महतो पिता भुनेश्वर महतो एवं हरिहर यादव पिता स्वर्गीय दुलार महतो के घरों में चोरों ने लगभग 10 से 12 लाख की संपति पर हाथ साफ किया। रात लगभग 10 से 12 बजे के करीब ताला तोड़ घर में घुसे चोरों ने रिटायर्ड शिक्षक भागीरथ विश्वकर्मा के बंद मकान में अलमीरा को तोड़ उसमे रखे 4 लाख के जेवर, 50 हजार रुपए नगदी एवं कई कीमती सामानों समेत 6 लाख की संपति की चोरी किया।

भागीरथ विश्वकर्मा के सगे भाई रिटायर्ड शिक्षक केदार विश्वकर्मा के घर से कांसा एवं पीतल से समानों जिसकी कीमत लगभग 70 से 80 हजार रुपए की रही होगी तथा शिक्षक नारायण विश्वकर्मा के घर प्रथम तले के एक मकान का ताला तोड़ कर लगभग 2 लाख का जेवर समेत 30 हजार के बर्तनों पर अपना हाथ साफ किया। इसके अलावा इसी गांव के हरिहर यादव के घर से 50 हजार के दो सेट का कांसा एवं पीतल के बर्तनों को ले उड़े एवं सपरिवार दिल्ली में रहने वाले सहदेव महतो के बंद घर का ताला तोड़ कर घर में रखे बक्से को तोड़ उसमें चांदी के जेवर समेत पीतल एवं कांसा के बर्तन जिसकी अनुमानित कीमत 70 से 80 हजार रुपए है लेकर चलते बने।

घटना के बाद जहां पूरे गांव में दहशत का माहौल है। वहीं घटना की जानकारी मिलते हीं मौके पर पहुंची भरकट्टा पुलिस ने छानबीन शुरू कर दिया है। इस बीच पीड़ित नारायण विश्वकर्मा ने कहा कि प्रतिदिन की तरह रात में खाना खाकर हमलोग सो गए रात में कोई किसी प्रकार की कोई आवाज नहीं सुनाई दिया, जब सुबह उठा तब देखा कि मेरे घर का ताला टूटा हुआ है और घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है, जब हल्ला किया तो सामने भैया भागीरथ विश्वकर्मा के घर का भी दरवाजा खुला हुआ देखा, तब भतीजा राजेंद्र विश्वकर्मा के साथ उनके घर में प्रवेश किया तब उनके घर नजारा कुछ अलग हीं था, सेफ का दरवाजा टूटा हुआ था अटैची एवं उसमें रखे सामान इधर-उधर फेंके हुए थे।

आपको बता दें कि भागीरथ विश्वकर्मा किसी काम के सिलसिले में सपरिवार कहीं गए हुए थे इस बीच चोरों ने मौके का फायदा उठा उनके घर से सारे समानों को चुराने में सफल हुए। इधर चोरी की बढ़ती घटनाओं ने जहां पुलिस की नींद उड़ा रखी है। वहीं चार दिन पूर्व बिरनी के बिराजपुर में हुई चोरी के बाद इस घटना से लोगों ने प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं। दूसरी ओर जैसा कि लोग बता रहे हैं कि चोर करीब 11 से 12 बजे के बीच आए थे। इस दौरान दो दिनों से इसी समय को द्वारपहरी पावर हाउस से बिजली काट दी जाती है, जिससे लोगों में आशंका जताई जा रही है कि कहीं-न-कहीं उक्त चोरी की घटना में विद्युत कर्मियों का भी हाथ हो सकता है।

वैसे मामला जो भी हो जांच का विषय है। जब विद्युत कर्मी से बात करना चाहा तब तब फोन रिसीव नहीं किया ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *