अनजाने में जमीन एग्रीमेंट करवा लेने पर पुलिस से लगाई गुहार

0

Last Updated on January 17, 2025 by Gopi Krishna Verma

जमुआ। शुक्रवार को जमुआ थाना में बिरनी प्रखंड़ के भरकट्टा ओपी क्षेत्र के बराय निवासी सहदेव गोसाई (70), पिता सनीचर गोसाई पहुंचे और जमुआ के पोबी में रह रहे अपने अन्य भाईयों पर गंभीर आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई।

थाना में दिए गए आवेदन के अनुसार भुक्तभोगी अपने पैतृक आवास बराय में रहता है। वह कुल चार भाई हैं और सबसे बड़ा वही है। उनका शेष तीनों भाई ग्राम पोबी थाना जमुआ जिला गिरिडीह में रहता है। उनलोगों का जमीन व मकान बराय और पोबी दोनों जगहों में है। पूर्व में हम चारो भाइयों के बीच सहमती बनी थी कि मै बराय का जो जमीन व मकान है उस पर काबिज रहूँगा तथा शेष तीनों भाई जो पोबी में रह रहे है। यहां का जमीन व मकान तीनों भाइयों के दखल-कब्जे में रहेगा यानी की ना मै पोबी में हिस्सा लूँगा और ना ही मेरा तीनों भाई बराय में जाकर हिस्सा लेंगे। मुझे पैसा की जरुरत पड़ी तो मैं अनिल गोस्वामी पिता कार्तिक गोस्वामी ग्राम पोबी थाना जमुआ जिला गिरिडीह से 25,500-/ पच्चीस हजार पांच सौ रुपया बतौर कर्जा माँगा था और उन्होंने मुझे उक्त राशी दिया भी था।

आज से करीब 7 माह पूर्व 1. अनिल गोस्वामी पिता कार्तिक गोस्वामी 2. सुरेन्द्र राणा मिता स्व० जानकी बढई दोनों ग्राम पोबी थाना जमुआ जिला गिरिडीह जो मुझे फोन करके जमुआ बुलाया और एक कागज में यह कहकर हस्ताक्षर करा लिया की हम जो पैसा दिए है। इसमें लिखा हुआ है मैं किसी तरह हस्ताक्षर करता हूँ मैं उक्त कागज में क्या लिखा था पढ़ नहीं पाया मै विश्वाश में आकर हस्ताक्षर कर दिया। अब उपरोक्त दोनों व्यक्ति ग्राम पोबी में हमारा भाइयों को कह रहे है की हम तुमलोगों का बड़ा भाई सहदेव गोस्वामी से जमीन एग्रीमेंट लिखा लिए है। हमको जमीन चाहिए। उपरोक्त दोनों व्यक्तियों से हमारा भाई लोग का लड़ाई-झगड़ा होने का सम्भावना बन गया है और कभी भी अप्रिय घटना घट सकता है।

उन्होंने थाना प्रभारी से अनुरोध किया है कि उपरोक्त दोनों व्यक्तियों द्वारा झूठ व फर्जी तरीके से हस्ताक्षर कराए जाने की बात को गंभीरता पूर्वक लेते हुए उचित क़ानूनी कार्यवाही करने की कृपा करेंगे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *