बिरनी: युवक ने लगाई फांसी, परिजनों का रो-रो कर हुआ बुरा हाल
Last Updated on January 18, 2025 by Gopi Krishna Verma
बिरनी। प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पडरमनिया में एक युवक ने फांसी लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली, युवक की पहचान इसी गांव निवासी 30 वर्षीय लखन मंडल पिता महावीर मंडल के रूप में पहचान की गई। फिलहाल युवक के द्वारा फांसी लगाए जाने की घटना के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है।
जैसा कि परिजनों ने बताया कि रात में हीं लखन मंडल ने अपने कमरे में रस्सी से फांसी लगा लिया। सुबह जब काफी देर तक उसके घर का दरवाजा नहीं खुला, तो परिवार वालों ने खिड़की से झांक कर देखा, जहां वह फंदे से झूलता हुआ मिला। परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से छत की सीट हटाकर शव को बाहर निकाला और तुरंत भरकट्टा ओपी पुलिस को सूचना दी।
इधर ओपी प्रभारी अमन कुमार, एसआई लक्ष्मण कुमार, आनंदी प्रसाद और अन्य पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दिया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह भेजा दिया। घटना के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक अपने पीछे पत्नी समेत 2 माह के दुधमुंहे पुत्र को छोड़ गया। मृतक की पत्नी फिलहाल मायके में है।
मौके पर पहुंचे जनप्रतिनिधियों और स्थानीय नेताओं में जिला सांसद प्रतिनिधि नारायण पांडेय, मुखिया प्रतिनिधि बबलू मंडल, मजीद आलम, नारायण बैठा, राजू अंसारी, राजू रजक, इम्तियाज अंसारी और मुकेश मंडल शामिल थे।