पुल से नीचे गिर युवक की मौत, रात भर श्मसान में पड़ा रहा शव
Last Updated on January 18, 2025 by Gopi Krishna Verma
छोटकी खरगडीहा-मिर्जागंज मार्ग पर ढाकीटांड़ पुल पर सपाही नदी में हुई हादसा
नवडीहा। छोटकी खरगडीहा-मिर्जागंज पथ पर ढाकीटांड़ पुल पर हादसे में बेंगाबाद थाना क्षेत्र के ताराटांड़ पंचायत के जगनोडीह निवासी राजू यादव (32) की मौत हो गई। वह रात भर नदी के पानी में श्मशान घाट में पड़ा रहा। सुबह पुलिस को मिली सूचना पर वह पहुंची और मृतक के परिजनों को इसकी सूचना देते हुए शव को अंत्यपरीक्षण के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया।
श्राद्ध, जागरण में गायन-वादन का करता था काम
बताते चलें कि मृतक श्राद्ध, जागरण आदि कार्यक्रमों में गायन व वादन का कार्य करता था। शुक्रवार को वह अकेले बाइक से वादन यंत्रों के साथ देवरी के मंडरो से भजन-कीर्तन करके रात्रि के लगभग साढ़े आठ बजे निकला। उसे बेंगाबाद थाना क्षेत्र के अरतोका में एक श्राद्ध कार्यक्रम के एकादशा में भाग लेना था। उसके लिए उन्होंने छोटकी खरगडीहा-मिर्जागंज पीडब्ल्यूडी पथ को चुना। उक्त मार्ग पर ढाकीटांड़ के पास सपाही नदी पर तीव्र मोड़ में बने पुल पर वह हादसे का शिकार हो गया। पुल पुराना व उसका रेलिंग जर्जर होने के कारण वह बाइक सहित नदी में गिर गया। अधिक ठंड व पानी में रात-भर डुबे रहने के कारण उनकी दर्दनाक मौत हो गई।
बताते चलें कि उक्त स्थान पर रात्रि में आए दिन दुर्घटना होती रहती है। लगातार हो रही ऐसी घटनाओं के कारण और वहां श्मशान होने के कारण उक्त स्थान को अब लोग श्रापित व भुतहा मानने लगे हैं।