डीसी ने की UNICEF टीम व संबंधित विभागों के साथ बैठक
Last Updated on October 5, 2023 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। गुरुवार को समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय UNICEF टीम एवं संबंधित विभागीय पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से स्वास्थ्य, पोषण, बाल सुरक्षा, शिक्षा, पेयजल, पंचायती राज से संबंधित विषयों पर UNICEF द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा एवं आगामी कार्य योजना पर विस्तृत चर्चा किया गया। बैठक में उपायुक्त ने यूनिसेफ द्वारा स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में संचालित अभियान की प्रगति की समीक्षा करते हुए विकास कार्यों में सीएसआर से सहयोग करने पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। उन्होंने कहा कि जिला अंतर्गत स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा सहित अन्य विकास के मुद्दों पर कार्य किया जाना है तथा इसके संचालन में सीएसआर फंड महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता हैं।
इसके अलावा उपायुक्त द्वारा महिला एवं बच्चों के सर्वांगीण विकास, पोषण तथा स्वास्थ्य के लिए कार्ययोजना तैयार करने तथा तकनीकी सहायता प्रदान करने के लिए यूनिसेफ के प्रतिनिधि को कई आवश्यक निर्देश दिया गया। बैठक में यूनिसेफ के वरीय पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी समेत जिले के अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।