चोरों से तंग ग्रामीण खुद कर रहे रतजगा
Last Updated on February 4, 2025 by Gopi Krishna Verma

गिरिडीह। ज़िले में लगातार चोरी की वारदातों ने बेंगाबाद प्रखंड़ के केन्दुआगड़ाह के लोगों को परेशान कर रखा है। चोरों को पकडऩे में पुलिस की नाकामयाबी के चलते गांव सुरक्षा का बीड़ा अब ग्रामीणों ने खुद उठा लिया है। ग्रामीण अब लाठी लेकर रातभर बारी-बारी से गांव में गश्त कर रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि आसपास के गांवों लगातार बैल चोरी हुई है।

उन्होंने बताया कि लगातार हो रही चोरियों को लेकर ग्रामीण परेशान हैं। ग्रामीणों ने बताया कि पहली घटना बेंगाबाद प्रखंड़ के तेलोनारी पंचायत के मुखिया सहित चार मवेशियों की चोरी हो गई। साथ ही ताराटांड़ पंचायत के फूफन्दी गांव से चार मवेशियों की चोरी हो गई है जिसका अभी तक पता नही चल पाया है।