जनसेवा का नया कदम: जमुआ विधायक मंजू कुमारी का कार्यालय शुभारंभ

0

Last Updated on February 7, 2025 by Gopi Krishna Verma

जमुआ। गुरुवार को जमुआ प्रखंड मुख्यालय में सभी भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ जमुआ विधायक डॉ. मंजु कुमारी ने अपने विधायक कार्यालय का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यह कार्यालय जनहित कार्यों को सहज और सुगम बनाने के लिए समर्पित रहेगा। विधायक ने स्पष्ट किया कि उनकी प्राथमिकता है कि जमुआ की जनता को छोटे-बड़े सरकारी कार्यों के लिए बार-बार प्रखंड और अंचल मुख्यालय का चक्कर न लगाना पड़े। इसी सोच के साथ अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे इस कार्यालय का भरपूर उपयोग करते हुए जनसमस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करें।

यह पहल न केवल प्रशासन और जनता के बीच की दूरी को कम करेगी, बल्कि जमुआ वासियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव भी लाएगी। भाजपा संगठन और कार्यकर्ता जनसेवा के इस संकल्प में पूरी निष्ठा के साथ समर्पित रहेंगे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *