राज्य स्तरीय कब्बड्डी प्रतियोगिता में गिरिडीह की महिला टीम को तृतीय स्थान
Last Updated on February 10, 2025 by Gopi Krishna Verma

गिरिडीह। जिला अध्यक्ष राजेंद्र तरवे ने बताया कि जमशेदपुर के टीन प्लेट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 8 और 9 फरवरी को हुए क्रीड़ा भारती राज्य स्तरीय कब्बड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने में गिरिडीह के महिला और पुरूष की टीम कोच प्रियंका कुमारी और टीम मैनेजर सुधीर आनंद के साथ जमशेदपुर गई हुई थी।
जिसमें महिला टीम राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में अपना उमदा खेल का प्रदर्शन करते हुए तृतीय स्थान लाने में कामयाब रही।
जिला मंत्री अमित स्वर्णकार ने बताया कि महिला टीम की इस उपलब्धि से गिरिडीह के सभी कबड्डी खिलाड़ियों में खुशी का माहौल है।

इस टिम में शामिल खिलाड़ी रिमझिम, गंगा, गीता, पीहू, जूही, तारा, सिमरन, सोनू, कुमारी खुशी और शिवानी और कोच प्रियंका कुमारी एवं सुजीत कुमार और टीम मैनेजर सुधीर आनंद को क्रीड़ा भारती के सभी सदस्यों ने इन्हें अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी।
उन्होंने क्रीड़ा भारती के मुख्य संरक्षक प्रदीप जैन एवं संरक्षक विजय सिंह को धन्यवाद ज्ञापन किया; क्योंकि टीम को जमशेदपुर भेजने में इनका आर्थिक रूप से बहुत ही सराहनीय सहयोग रहा।

क्रीड़ा भारती के मुख्य संरक्षक प्रदीप जैन, संरक्षक विजय सिंह, जिला अध्यक्ष राजेंद्र तरवे, उपाध्यक्ष राजवंश सिंह, सुंदर पाण्डेय, जिला मंत्री अमित स्वर्णकार, कोषाध्यक्ष अनीता ओझा, कार्यकारणी सदस्य सुधार आनंद, शशिकांत विश्वकर्मा, आकाश स्वर्णकार, नुरुल होदा, जिला कब्बड्डी संघ की सचिव अनीता सिंह, चंदन कुमार, सीनियर कब्बड्डी खिलाड़ी, संजय कुमार, विवेक रंजन, सूरज तिवारी एवं क्रीड़ा भारती के सभी सदस्यों ने सभी विजेता खिलाड़ियों को अपनी शुभकामना दी और उनके उज्वल भविष्य की कामना की और विश्वास जताया कि सभी खिलाड़ी आने वाले समय में इसी तरह गिरिडीह का नाम रौशन करते रहेंगे।