सर्वसम्मति से सिविल सोसाइटी गिरिडीह का संविधान पारित

0

Last Updated on February 24, 2025 by Gopi Krishna Verma

सोसाइटी के संविधान निर्माण के दौरान उपस्थित गणमान्य

गिरिडीह। पूर्व निर्धारित सूचना के तहत बीते 23 फरवरी (रविवार) को मारुति टावर स्थित Global Infospace में “सिविल सोसाइटी, गिरिडीह” के उद्देशिका, संविधान का प्रस्तावित प्रारूप को (पिछले दो-तीन बैठकों में गंभीर मंथन के पश्चात) प्रारुप समिति द्वारा कुछ संशोधनों, सुझावों को स्वीकृति के बाद सर्वसम्मति से अनुमोदित कर दिया गया है।

अंतिम रूप से पारित सिविल सोसायटी, गिरिडीह के कार्यक्रमों की रूप रेखा तैयार करने के निमित कार्यकारिणी का गठन, समिति के पदधारकों का चयन आदि के लिए समिति की अगली आम बैठक में सबों की उपस्थिति में निर्णय लिया जाएगा।

शहर के सभी आम एवं खास जनों से गिरिडीह की समस्याओं से निजात पाने हेतु अधिक से अधिक संख्या में “सिविल सोसाइटी, गिरिडीह” से जुड़ने हेतु निवेदन किया गया है।

बैठक में मुख्य रूप से श्री निर्मल झुनझुनवाला, सुनील खंडेलवाल, देवराज आनंद, महेश्वर नाथ सहाय (नन्हे जी), सुधीर अग्रवाल, राजेंद्र त्रिपाठी, शंकर पांडे, लखन लाल इत्यादि उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *