प्रश्नपत्र लीक मामले में मरकच्चो पुलिस बिरनी के खरटी में कर रही है छापेमारी

0

Last Updated on February 25, 2025 by Gopi Krishna Verma

बिरनी। मैट्रिक परीक्षा प्रश्नपत्र लीक मामले को लेकर पूरे राज्य भर में प्रशासन एक्शन मोड़ में है। वहीं प्रश्न-पत्र लीक मामले की तार बिरनी प्रखंड़ से भी जुड़ी बताई जा रही है।

बता दें कि बिरनी प्रखंड़ के ग्राम खरटी निवासी माले नेता सुधाकर वर्मा के घर मरकच्चो पुलिस लगातार दो दिनों से छापेमारी कर रही है । प्रशासन का मानना है कि श्री वर्मा के पुत्र मिथलेश कुमार भी प्रश्न-पत्र लीक मामले में संलिप्त है। जिस वजह से अंतरजिला कोडरमा के मरकच्चो पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए खरटी गांव में छापेमारी कर रही है। शुक्रवार अहले सुबह मरकच्चो पुलिस खरटी गांव पहुंच गई और मिथलेश के बारे में पूछताछ कि हालांकि मिथिलेश घर पर नहीं मिला; परंतु पुलिस को एक मोबाईल हाथ लगी है जिसे जब्त कर ली गई है। मरकच्चो पुलिस पुनः शनिवार देर रात खरटी में मिथलेश के घर पहुंची और मिथलेश के चाचा सकलदेव वर्मा को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई। बताया जा रहा है कि मिथिलेश का छोटा भाई भी मैट्रिक की परीक्षा दे रहा है उसके लिए ही उसने प्रश्न-पत्र उपलब्ध कराया था। इसी आधार पर पुलिस उससे भी पूछताछ के लिए ढूंढ रही है।

मरकच्चो पुलिस ने सकलदेव कुमार को हिदायत देते हुए छोड़ दिया कि एक दिन के अंदर मिथलेश को पुलिस के सामने प्रस्तुत करें अन्यथा पुलिस उसे ढूंढ निकालेगी। परिजनों ने भी पुलिस को भरोसा देते हुए कहा कि सोमवार तक अवश्य ही मिथलेश को पुलिस के सामने प्रस्तुत कर दिया जाएगा।

इधर भाजपा नेता के नाम आते ही माले नेताओं ने कड़ी टिपण्णी करना शुरू कर दिया तो दुसरी ओर माले नेता का नाम आते ही माले नेताओं ने चुप्पी साध ली और इसे नेता नही समर्थक बताकर पल्ला झाड़ रहे हैं। माले नेता शेखर-शरण दास(शेखर-सुमन)ने कहा माले का नेता समर्थक हो सकता है बल्कि नेता नहीं । उन्होंने कहा नेता के लिए वामपंथ की कमेटी सर्वोपरि है और उसका चयन कमेटी करती है । कमेटी जिसको नेता के रूप में चयन करती है उसे मंच भी साझा करने का अवसर मिलता है। हालांकि अब भाजपा के नेताओं ने भी सोशल मीडिया पर माले नेताओं के प्रति कड़ी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया है।

भाजपा नेता देवनाथ राणा ने कहा मैट्रिक परीक्षा बिल्डिंग के फाउंडेशन की तरह है यदि फाउंडेशन में ही गड़बड़ी हो जाए तो वह ध्वस्त हो जाएगा। उन्होंने कहा इसमें जिस भी तरह के नेताओं का तार जुड़ा हो इसे अविलम्ब गिरफ्तारी कर कड़ी सजा मिलना चाहिए। उन्होंने माले नेताओं के दोहरी नीति पर भी सवाल खड़ा किया है ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *