पानी टंकी को चालू करने को लेकर, चौथे दिन भी धरनास्थल पर डटे रहे ग्रामीण
Last Updated on February 26, 2025 by Gopi Krishna Verma
मध्य भाग जिप सदस्य साजदा खातून ने अनिश्चितकालीन धरने का किया नैतिक समर्थन

बिरनी। बुधवार को भी बाराडीह पंचायत के बराकर नदी किनारे नावाघाट पर बाराडीह एवं मंझीलाडीह पंचायत के ग्रामीण अनिश्चित कालीन धरना पर बैठे रहे। आंदोलनरत ग्रामीण रात के समय ठंड में भी अलाव जला कर धरनास्थल पर पर डटे रहे। इस बीच ग्रामीणों की उचित मांग को देखते हुए मध्य भाग जिप सदस्य साजदा खातून एवं जिप सदस्य प्रतिनिधि सलीम अंसारी ने धरना दे रहे ग्रामीणों का नैतिक समर्थन करते हुए बुधवार को धरनास्थल पर बैठे रहे।

आपको बता दें कि उक्त दोनों पंचायतों के ग्रामीणों की प्यास बुझने के लिए बराकर नदी किनारे 11 करोड़ 29 लाख से बनी पानी की टंकी से विगत दो वर्षों से पानी की सप्लाई बंद है, जिसको लेकर ग्रामीणों के द्वारा कई बार प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया था; परंतु किसी भी प्रकार की विभागीय कार्रवाई नहीं होता देख ग्रामीणों ने आंदोलन का रास्ता अपनाया जिसका स्थानीय स्तर पर काफी समर्थन मिल रहा है।

इधर धरना कार्यक्रम की अगुआई कर रहे बबलू यादव ने बताया कि प्रखंड या जिला प्रशासन जब तक ग्रामीणों की मांग नहीं मानती है तब तक यह अनिश्चित कालीन धरना जारी रहेगा।