बिरनी: भीषण सड़क हादसे में दो युवक की मौत, चार की हालत गंभीर
Last Updated on February 28, 2025 by Gopi Krishna Verma

बिरनी। शुक्रवार की सुबह 10 बजे के करीब प्रखंड क्षेत्र के द्वारपहरी खुरजियो पथ पर बलगो पंचायत ग्राम सलेयडीह में एक स्कॉर्पियो संख्या जेएच 09 आर 9288 दुर्घटना की शिकार हो गई, जिसमें वाहन में सवार एक युवक की घटना स्थल पर हीं मौत हो गई जबकि एक अन्य युवक की अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गया। वहीं चार युवक गंभीर रूप से घायल है, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया।

मृतकों की पहचान आकाश कुमार पिता दामोदर राय ग्राम पहरियाडीह, एवं बीटू कुमार पिता संतोष तुरी थाना पीरटांड़ का बताया जा रहा है वहीं विवेक कुमार पिता बालेश्वर राय, जतिन कुमार पिता कालेश्वर तुरी, डब्लू राय पिता बालेश्वर राय और संतोष राय पिता देवनारायण राय गंभीर रूप से घायल है। जैसा कि ग्रामीणों ने बताया कि उक्त सभी लोग सुबह नाश्ता करने के लिए भरकट्टा गए हुए थे, वापस पहरियाडीह लौटने के क्रम में सलयडीह के पास स्कॉर्पियो अनियंत्रित हो कर दुर्घटना ग्रस्त हो गई।
घटना की जानकारी मिलते हीं घटना स्थल पर पहुंचे स्थानीय जिप सदस्य सूरज सुमन ने बताया कि आज की यह घटना बहुत हीं दुखद घटना है, मृतक एवं घायलों के परिजनों के प्रति हमारी संवेदना है, लापरवाही से गाड़ी चलाने का नतीजा है जिसके कारण दो युवकों को अपनी जिंदगी से हाथ धोना पड़ा। इधर घटना की जानकारी मिलते हीं भरकट्टा पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह भेजने की तैयारी कर रही थी।
