बिरनी: पानी के लिए ग्रामीणों का धरना छठे दिन भी जारी
Last Updated on February 28, 2025 by Gopi Krishna Verma

बिरनी। शुक्रवार को भी छठे दिन बाराडीह पंचायत के बराकर नदी किनारे नावाघाट पर बाराडीह एवं मंझीलाडीह पंचायत के ग्रामीण अनिश्चित कालीन धरना पर बैठे रहे। इस बीच गुरुवार की रात्रि को एक मेडिकल टीम धरनास्थल पर पहुंच कर धरना पर बैठे ग्रामीणों का मेडिकल चेकअप किया।

बावजूद भी ग्रामीण इस बार आर या पार के मूड में दिखे। धरना पर बैठे अशोक कुशवाहा ने बताया कि कुछ हीं दिनों में गर्मी आने वाली है और सभी को पता है कि गर्मियों में ग्रामीणों को किस प्रकार से पानी के लिए जूझना पड़ता है, प्रशासन अगर ग्रामीणों के लिए पानी की सुविधा उपलब्ध नहीं करवा पाती है तो गरीब लोग कहां जाएंगे।
अतः जब तक मंझीलाडीह और बाराडीह पंचायत में पानी की सुविधा के लिए पानी की टंकी से वाटर सप्लाई दोबारा शुरू नहीं की जाती है तब तक ग्रामीणों का यह अनिश्चित कालीन धरना जारी रहेगा।