वेव इंटरनेशनल स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
Last Updated on October 13, 2023 by Gopi Krishna Verma
खेल में कैरियर की असीम संभावनाएं: जिला खेल पदाधिकारी
सियाटांड़। शुक्रवार को जमुआ के सियाटांड़ अवस्थित वेव इंटरनेशनल स्कूल द्वारा दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगता का आयोजन किया गया है। जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता के पहले दिन खेल के प्रति बच्चों में काफी उत्साह दिखाई दिया। इस दौरान सौ मीटर रेस, चार सौ मीटर रिले रेस, किंडरगार्टन बच्चों के लिए कैंडी रेस इत्यादि का आयोजन किया गया।बताते चलें कि जमुआ के सियाटांड़ अवस्थित वेव इंटरनेशनल स्कूल बच्चों की सर्वांगीण विकास को प्रतिबद्ध है। विद्यालय का यह मानना हैं की एक स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है। अपने इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए विद्यालय में हर वर्ष वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है ताकि विद्यार्थी को पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास हो सके तथा बच्चों की खेलों में रुचि के अनुसार उनको अपने भविष्य में आगे बढ़ने के लिए बेहतर प्लेटफॉर्म मिल सके।
प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में जिला खेल पदाधिकारी अर्जुन बारला, विशिष्ट अतिथि के रूप में सीसीएल के ज़ीएम वासु चौधरी, सियाटांड़ मुखिया महेंद्र वर्मा और गिरिडीह जुडो एसोसिएशन के अध्यक्ष उज्जवल सिंह रहे। मुख्य मुख्य अतिथि का स्वागत विद्यालय निर्देशक कृष्णा सिंह, प्रधानाध्यापक सूरज कुमार लाला और स्कूल कोऑर्डिनेटर मिस मोनाली गुप्ता ने किया।प्रतियोगिता की शुरुआत मुख्य अतिथि एवं अन्य गणमान्य लोगों ने दीप प्रज्ज्वलित, गुब्बारे छोड़ व हरी झंडी दिखाकर किया गया।
इस अवसर पर शंकर राय, गौरव कापरी, पिंटू कुमार, अंकित मिश्रा, आकाश कुमार, राकेश श्रीवास्तव, टिकेश्वर प्रजापति, प्रह्लाद कुमार, स्पोर्ट्स शिक्षक प्रकाश कुमार, गायत्री कुमारी, काजल कुमारी, संगीता कुमारी, सीमा कुमारी, महिमा विश्वकर्मा, हीना और रूबी कुमारी उपलब्ध रहीं।