गिरिडीह से कोलकाता के लिए नई ट्रेन चलाने में होगा विलंब
Last Updated on March 4, 2025 by Gopi Krishna Verma

गिरिडीह। गिरिडीह से कोलकाता के बीच नई ट्रेन चलाने हेतु करना होगा अभी लंबा इंतजार यह कहना है मुख्य यात्री परिवहन प्रबंधक, पूर्व रेलवे, कोलकाता का।
विदित है कि दिनांक 27 फरवरी 2025 को शहर के सामाजिक एवं सूचना अधिकार कार्यकर्ता सुनील कुमार खंडेलवाल ने रेलवे बोर्ड को एक पत्र भेज कर गिरिडीह से कोलकाता के लिए एक नई ट्रेन चलाने के संबंध में निवेदन किया था। अपने पत्र में खंडेलवाल ने रेल प्रशासन को सूचित किया था कि जिस काम को लोग एक दिन में कोलकाता से करके गिरिडीह लौट आते थे उन्हें अब तीन दिनों का वक्त लगता है जिसके कारण छोटे व्यापारी, गरीब मजदूर, किसान सहित छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है एवं बाध्य होकर इसके लिए उनके द्वारा अत्यधिक धन राशि का भुगतान भी किया जा रहा है।

पत्रांक-TN/447/MORLY/COGRMS दिनांक:04/03/2025 के माध्यम से दिए गए जवाब में मुख्य यात्री परिवहन प्रबंधक, पूर्व रेलवे, कोलकाता ने खंडेलवाल को इस मामले को रेल प्रशासन के समक्ष उठाने हेतु धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सूचित किया है कि मामले की जांच की गई है एवं पाया गया है कि इस मार्ग पर एक नई ट्रेन संख्या 13513/13514 आसनसोल-हटिया एक्सप्रेस को दिनांक 12 मार्च 2024 को परिचालन में लाया गया है साथ ही उन्होंने खंडेलवाल को यह भी सूचित किया है कि गिरिडीह से मधुपुर के बीच पांच जोड़ी ट्रेन रोजाना संचालित की जाती है जिससे कि मधुपुर में कोलकाता जाने हेतु 30 जोड़ी ट्रेनों से आसानी से कनेक्ट हुआ जा सकता है।

नई ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से रेलवे बोर्ड के अधीन है और रेलवे बोर्ड की ओर से अभी इस रूट पर कोई भी नई ट्रेन चलाने हेतु किसी भी तरह के निर्देश पूर्व रेलवे कोलकाता को प्राप्त नहीं है जिसके कारण गिरिडीह से कोलकाता के बीच नई ट्रेन को चलाना वर्तमान में संभव नहीं है।
इस बीच खंडेलवाल ने सभी संबंधित जनप्रतिनिधियों से निवेदन किया है कि मामले की गंभीरता को मद्दे नजर रखते हुए आवश्यक कार्रवाई करने हेतु रेलवे बोर्ड से उन्हें संपर्क करना चाहिए ताकि एक नई ट्रेन का संचालन गिरिडीह से कोलकाता के बीच हो सके।