बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत डुमरी प्रखंड के अटकी पंचायत में नारी चौपाल का हुआ आयोजन
Last Updated on March 5, 2025 by Gopi Krishna Verma
महिला सशक्तिकरण को लेकर चलाया जा रहा है जागरुकता अभियान

गिरिडीह। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत डुमरी प्रखंड के अटकी पंचायत में नारी चौपाल का आयोजन किया गया। नारी चौपाल के माध्यम से बालिकाओं के लिए अधिक अवसरों का समर्थन करने, शिक्षा, कानूनी अधिकार, चिकित्सा, देखभाल, महिलाओं के प्रति हिंसा और बाल विवाह, गुड टच-बैड टच, जेंडर समानता, यौन उत्पीडन एवं बालक-बालिकाओं से संबंधित अन्य कानून तथा साइबर सुरक्षा आदि विषयों पर प्रकाश डाला गया। इसके अलावा उन्होंने लिंग आधारित हिंसा से मुक्ति हेतु सखी वन स्टॉप सेंटर गिरिडीह द्वारा प्रदान की जाने वाली विभिन्न सुविधाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की।

सखी वन स्टॉप सेंटर की अन्य कर्मियों ने भी इस चर्चा में शामिल होते हुए कानूनी सहायता टोल फ्री नंबर 181 आदि के बारे में विस्तार से चर्चा की गई तथा चाइल्ड हेल्पलाइन नम्बर 1098 के बारे में बतलाया गया। इस नारी चौपाल में महिलाओं को सावित्रीबाई किशोरी समृद्धि योजना, बाल विवाह उन्मूलन एवं रोकथाम, डायन कुप्रथा, बाल तस्करी, नशा मुक्त झारखंड, सखी वन स्टॉप सेंटर, चाइल्ड लाइन, बाल श्रम, प्रधानमंत्री वंदना योजना और पोषण के बारे में महिलाओं किशोरियों की जानकारी दी। जिससे महिलाओं को सभी चीजों की जानकारी हो।

मौके पर बाल संरक्षण इकाई की नीलम कुमारी, बाल कल्याण समिति से चेयरपर्सन, चाइल्ड लाइन के अधिकारी, महिला पर्यवेक्षिका, स्थानीय ग्रामीण, मुखिया आदि उपस्थित थे।